आमिर ख़ान, ब्यूरो प्रमुख 


बलरामपुर पचपेड़वा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबस्ता में ग्राम प्रधान पुजारी यादव  ने पृथ्वी को हरा भरा एवं पर्यावरण को बचाए रखने के लिए ग्राम सभा में सैकड़ों की मात्रा में वृक्षों का रोपण किया है।

ग्राम प्रधान पुजारी यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हरियाली को बचाए रखने के लिए एवं धरती का श्रृंगार को सजाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आगामी 1 से 7 जुलाई वन महोत्सव के अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में सम्मिलित होकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम समिति की अगुवाई में जैसे स्कूल मरघट,सचिवालय, अस्पताल,चारागाह एवं ग्राम समाज की खाली भू भाग पर पौधारोपण किए जाने की अनुमति दे रखी है,जिसके चलते बांसगांव ग्राम प्रधान ने जामुन, कटहल,आम,सेमल,अशोक,सगौन सहित दर्जनों की मात्रा में पेड़ों का रोपण किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सम्मानित लोगों  सहित ग्राम सभा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।